BPSC Auditor Recruitment 2020 for 373 Vacancies: Bihar Public Service Commission (BPSC) ने बिहार में पंचायती राज विभाग के तहत Auditor के 373 रिक्त पदों में भर्ती के लिये आवेदन आमंत्रित किया है, इस विज्ञापन में आवेदन करने संबंधी सभी प्रकार की जानकारी जैसे कि आयु सीमा, शैक्षणिक योग्यता, वेतनमान आदि की जानकारी इसी पोस्ट में नीचे दी जा रही है । आवेदकों से निवेदन है कि आवेदन करने के पूर्व विभागीय विज्ञापन का अवलोकन कर लें उसके बाद ही आवेद करें ।
BPSC Auditor Recruitment 2020 for 373 Vacancies
महत्वपूर्ण तिथियां:
आवेदन की आरंभिक तिथि | 21 अक्टूबर 2020 |
आवेदन की अंतिम तिथि | 18 नवम्बर 2020 |
आवेदन शुल्क भगतान की अंतिम तिथि | 18 नवम्बर 2020 |
परीक्षा तिथि | जल्द अपडेट की जाएगी |
प्रवेश पत्र जारी होने की तिथि | जल्द अपडेट की जाएगी |
BPSC Auditor Recruitment 2020 for 373 Vacancies के द्वारा जारी रिक्त पदों की जानकारी:
पद का नाम |
कुल पद |
योग्यता |
ऑडिटर (Auditor) |
373 |
कामर्स, स्टेटिस्टिक, गणित विषय में से किसी एक में स्नातक डिग्री तथा एमबीए, सीए, आईसीडब्ल्यूए और सीएस में भी डिग्री |
*विज्ञापित पदों में आवेदन करने के लिये आवेदक के पास कामर्स, स्टेटिस्टिक, गणित विषय में से किसी एक में स्नातक डिग्री तथा एमबीए, सीए, आईसीडब्ल्यूए और सीएस में भी डिग्री होना आवश्यक है। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिये विभागीय विज्ञापन का अवलोकन किया जा सकता है ।
See This You Might Also Like:
- UPSC CDS-I Recruitment 2020, संयुक्त रक्षा सेवा परीक्षा 2021, कुल पद 345 पदों पर भर्ती, अंतिम तिथि 17-11-2020
- UCO Bank SO (Specialist Officer) Recruitment 2020 apply online: यूको बैंक विशेषज्ञ अधिकारी भर्ती 2020
वर्गवार रिक्त पदों की जानकारी:
सामान्य | ईडब्ल्यूएस | एससी | एसटी | ईबीसी | ओबीसी | ओबीसी(महिला) | कुल पद |
150 | 37 | 59 | 04 | 67 | 45 | 11 | 373 |
आवेदन शुल्क:
सामान्य | ईडब्ल्यूण्स/ओबीसी | एसटी/एससी | महिला |
600/- | 600/- | 150/- | 150/- |
- आवेदन शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड/नेट बैंकिंग या यूपीआई भुगतान माध्यम से शुल्क का भुगतान किया जा सकता है ।
वेतनमान:
BPSC Auditor Recruitment 2020 में चयनित उम्मीद्वारों को प्रतिमाह 5,280 से 20,200 रूपये एवं ग्रेड-पे 2800 रूपये प्रदान किया जाएगा ।
*समय-समय पर दी जाने वाली शासन के द्वारा लाभों से लाभांवित होंगे ।
आवेदन कैसे करें:
BPSC Auditor के पदों में आवेदन करने के लिये BPSC के ऑफिसियल वेबसाईट www.bpsc.bih.nic.in में जाकर 18 नवम्बर 2020 तक आवेदन किया जा सकता है । अंतिम तिथि के बाद तथा अन्य किसी भी प्रकार से प्राप्त आवेदनों पर विचार नहीं किया जाएगा ।
Some Important Links
Apply Online |
Click Here |
Download Notification |
Click Here |
Official Website |
Click Here |
Note:
आवेदकों से अनुरोध है कि आवेदन करने से पहले सभी जानकारी को अच्छी तरह से जांच लें और विभागीय विज्ञापन के साथ सभी सूचनाओं का मिलान करें, उसके बाद ही अपनी क्षमता के अनुसार आवेदन करें और अपने दोस्तों के साथ साझा करें। ताकि दूसरों को भी बेहतर रोजगार मिल सके। Sarkari Result & Sarkari Naukari Bajar Jobs की जानकारी के लिए www.Naukaribajar.in साइट पर रोज जाएं।