Bokaro Steel Plant Recruitment 2023
Steel Authority of India, Bokaro Steel Plant ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट @SAIL.co.in पर अटेंडेंट कम टेक्निशियन ट्रेनी की 85 रिक्त पदों को भरने के लिए Bokaro Steel Plant Recruitment 2023 की घोषणा की है। Bokaro Steel Plant Recruitment 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन 04 नवंबर 2023 से 25 नवंबर 2023 तक आवेदन किया जा सकता है। उम्मीद्वारों को Bokaro Steel Plant Vacancy 2023 में आवेदन करने के लिये विभागीय विज्ञापन का ध्यानपूर्वक अवलोकन करना चाहीए और जल्द से जल्द आवेदन करना चाहीए ।
SAIL Bokaro Technician Recruitment 2023
Steel Authority of India ने विभाग के रिक्त 85 पदों में भर्ती के लिये दिनांक 27/10/2023 को अपने अधिकारिक वेबसाईट में SAIL Technician Recruitment 2023 के तहत विज्ञापन जारी किया है और भर्ती की घोषणा की है विदित हो कि SAIL Technician Recruitment 2023 में 25 नवम्बर तक ही आवेदन स्वीकार किये जायेंगे इसके बाद आवेेदन फाॅर्म का लिंक बंद कर दिया जायेगा । इसलिये आवेदकों से अनुरोध है कि जितना जल्दी हो सके अपना आनलाइन आवेदन जमा कर लें और किसी भी प्रकार की असुविधा से बचें ।
Bokaro Steel Plant Recruitment 2023 Highlights
स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया के द्वारा जारी इस विज्ञापन में आवेदक अंतिम तिथि के पूर्व अपना आवेदन कर सकते हैं आवेदन करने संबंधी सभी जानकारी की मुख्य झलकियों को नीचे के तालिका में संकलित किया गया है जो इस प्रकार से हैं –
Bokaro Steel Plant Recruitment 2023 Highlights
विभाग का नाम | स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया, बोकारो स्टील प्लांट |
पदों के नाम | अटेंडेंट कम टेक्निीशियन |
कुल पदों की संख्या | 85 पद |
आवेदन की तिथि | 20-10-2023 से 25-11-2023 |
विज्ञापन क्रमांक | BSL/R/2023-02 |
विभागीय वेबसाईट | https://sailcareers.com/ |
Download SAIL Bokaro Notification 2023 PDF
Steel Authority of India ने बोकारो स्टील प्लांट में रिक्त 85 पदों में भर्ती के लिये अपने अधिकारिक वेबसाईट के माध्यम से Bokaro Steel Plant Recruitment 2023 के द्वारा अधिसूचना जारी की है । विज्ञापन के संपूर्ण जानकारी के लिये विभाग के द्वारा जारी अधिसुचना का PDF फाईल का लिंक नीचे दिया गया है।
Bokaro Steel Plant Recruitment 2023 Full Vacancy Details
SAIL Bokaro Steel Plant के द्वारा जारी उपरोक्त विज्ञापन में कुल 85 पदों में भर्ती की जानी है जिसकी पदवार तथा वर्गवार रिक्त पदों का विवरण निम्नानुसार है –
कुल पद – 85 पद का नाम – अटेंडेंट कम टेक्निीशियन
Category | Total Vacancy |
UR | 35 |
SC | 10 |
ST | 22 |
OBC | 10 |
EWS | 8 |
Total Post | 85 |
SAIL Bokaro Technician Eligibility Criteria 2023
STEEL AUTHORITY OF INDIA के तहत जारी Bokaro Steel Plant Recruitment 2023 में आवेदन करने के इच्छुक उम्मीद्वारों से अनुरोध है कि आप योग्यता संबंधी सभी जानकारी जैसे आयु सीमा, शैक्षणिक योग्यता को ध्यानपूर्वक पढ़ें और योग्यता के हिसाब से आवेदन करें ।
Educational Qualification
विज्ञापित पदों में आवेदन के लिये उम्मीदवारों के पास एकीकृत इस्पात संयंत्र से संबंधित ट्रेड में न्यूनतम एक वर्ष की अवधि का मैट्रिकुलेशन और प्रशिक्षुता प्रशिक्षण के साथ राष्ट्रीय व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद द्वारा जारी राष्ट्रीय प्रशिक्षुता प्रमाणपत्र (एनएसी) उतीर्ण होना चाहिए।
Age Limit (As on 01/05/2023)
Bokaro Steel Plant Recruitment 2023 में जारी विज्ञापन में आवेदन करने के लिये आवेदक की न्यूनतम आयु 18 वर्ष तथा अधिकतम आयु 28 वर्ष होना आवश्यक है । आयु सीमा में छूट संबंधी जानकारी के लिये विभागीय विज्ञापन का अवलोकन किया जा सकता है ।
Bokaro Steel Plant Recruitment 2023 Application Fee
SAIL Bokaro Recruitment 2023 में आवेदन करने के लिये आवेदकों को आवेदन शुल्क के रूप में निम्नानुसार शुल्क का भुगतान करना होगा जो निम्नानुसार है –
- सामान्य/ अपिव: 300/-
- अजा/अजजा/विभागीय कर्मचारी: 100/-
- आवेदन शुल्क का भुगतान नेट बैंकिंग / डेबिट कार्ड / क्रेडिट कार्ड / यूपीआई के द्वारा आवेदन शुल्क का भुगतान किया जा सकता है ।
SAIL Bokaro Technician Salary
Name of Post | Grade | Scale of Pay |
Attendant cum Technician (Trainee) (NAC) | S-1 | ₹25,070/-3%-₹35,070/- |
SAIL Bokaro Attendant Selection Process 2023
Bokaro Steel Plant Recruitment 2023 के पदों में उम्मीद्वारों का चयन निम्न चरणों के माध्यम से किया जायेगा –
- कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी)
- ट्रेड टेस्ट/कौशल परीक्षण
- दस्तावेज़ सत्यापन
- चिकित्सा परीक्षण
Bokaro Steel Plant Recruitment 2023 online apply Link
आवेदकों से अनुरोध है कि अगर आपको आवेदन करने के लिये आवेदन फॉर्म का लिंक नहीं मिल रहा है तो नीचे आवेदन फॉर्म का लिंक दिया गया है जहां से आप डायरेक्ट आवेदन फॉर्म तक पहुंच सकते हैं । विदित हो कि आवेदन फार्म का लिंक 04 नवम्बर से 25 नवंबर 2023 तक सक्रिय रहेगा इसी बीच आपको आवेदन करना होगा ।
Note-
On our Job Portal website NauKari BaJar., we publish every type of Job exam, admit card, result, and model answer of the competition exam every day.
To visit the NauKariBaJar.in website, search by typing www.naukaribajar.in in the Google search bar and beware of other similar websites.