Bihar SI Vacancy 2023 Notfication Out
Bihar SI Vacancy 2023– Bihar Police Department (बिहार पुलिस विभाग) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट @bpssc.bih.nic.in पर अटेंडेंट कम टेक्निशियन ट्रेनी की 85 रिक्त पदों को भरने के लिए Bihar si Vacancy 2023 Notification की घोषणा की है। Bihar si Vacancy 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन 05 अक्टूबर 2023 से 5 नवंबर 2023 तक आवेदन किया जा सकता है। उम्मीद्वारों को Bihar si Recruitment 2023 Notification में आवेदन करने के लिये विभागीय विज्ञापन का ध्यानपूर्वक अवलोकन करना चाहीए और जल्द से जल्द आवेदन करना चाहीए ।
Bihar Sub Inspector Recruitment 2023 Notfication
बिहार पुलिस विभाग ने विभाग के रिक्त 1275 पदों में भर्ती के लिये दिनांक 05/10/2023 को अपने अधिकारिक वेबसाईट में Bihar SI Vacancy 2023 के तहत विज्ञापन जारी किया है और भर्ती की घोषणा की है विदित हो कि Bihar SI Vacancy 2023 में 05 नवम्बर तक ही आवेदन स्वीकार किये जायेंगे इसके बाद आवेेदन फाॅर्म का लिंक बंद कर दिया जायेगा । इसलिये आवेदकों से अनुरोध है कि जितना जल्दी हो सके अपना आनलाइन आवेदन जमा कर लें और किसी भी प्रकार की असुविधा से बचें ।
Bihar SI Vacancy 2023 Notfication Highlights
बिहार पुलिस विभाग के द्वारा जारी इस विज्ञापन में आवेदक अंतिम तिथि के पूर्व अपना आवेदन कर सकते हैं आवेदन करने संबंधी सभी जानकारी की मुख्य झलकियों को नीचे के तालिका में संकलित किया गया है जो इस प्रकार से हैं –
Bihar SI Vacancy 2023 Notfication Highlights
विभाग का नाम | Bihar Police Department |
पदों के नाम | Sub Inspector (SI) |
कुल पदों की संख्या | 1275 पद |
आवेदन की तिथि | 05-10-2023 से 05-11-2023 |
विज्ञापन क्रमांक | Advt. No -02/2023 |
विभागीय वेबसाईट | @bpssc.bih.nic.in |
इन्हें भी देखेंं-
- RRC WR Group D Recruitment 2024 I 10th Pass & Graduate Pass Job
- Malkangiri GRS Recruitment 2024 | Apply for 80+ Gram Rozgar Sewak Post
- NIT Ragpur Assistant Professor Recruitment 2024 Apply for 64 Posts
- IGMC Shimla Senior Resident Vacancy 2024 Apply for 69 Vacancies
- AIIMS Rajkot Recruitment 2024 Notification Out for 41 Vacancies
Download Bihar SI Vacancy 2023 Notfication pdf File
Bihar Police Department ने बोकारो स्टील प्लांट में रिक्त 1275 पदों में भर्ती के लिये अपने अधिकारिक वेबसाईट के माध्यम से Bihar SI Vacancy 2023 के द्वारा अधिसूचना जारी की है । विज्ञापन के संपूर्ण जानकारी के लिये विभाग के द्वारा जारी अधिसुचना का PDF फाईल का लिंक नीचे दिया गया है।
Bihar Sub Inspector Recruitment 2023 Full Details
Bihar Police Department के द्वारा जारी उपरोक्त विज्ञापन में कुल 1275 पदों में भर्ती की जानी है जिसकी पदवार तथा वर्गवार रिक्त पदों का विवरण निम्नानुसार है –
कुल पद – 1275 पद का नाम – Bihar Sub Inspector
No | Categories | Total Post |
01 | अजा | 275 |
02 | अजजा | 16 |
03 | अत्यंत पिछड़ा वर्ग | 238 |
04 | पिछड़ा वर्ग | 107 |
05 | पिछड़े वर्गों की महिला | 82 |
06 | अनारक्षित | 441 |
07 | आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग | 111 |
08 | ट्रांसजेंडर | 05 |
कुल पद | 1275 |
Bokaro Steel Plant Recruitment 2023- बोकारो स्टील प्लांट में 85 पदों में भर्ती
Sub Inspector Recruitment 2023 Eligibility
Bihar Police Department के तहत जारी BIHAR SI VACANCY 2023 में आवेदन करने के इच्छुक उम्मीद्वारों से अनुरोध है कि आप योग्यता संबंधी सभी जानकारी जैसे आयु सीमा, शैक्षणिक योग्यता को ध्यानपूर्वक पढ़ें और योग्यता के हिसाब से आवेदन करें ।
Educational Qualification
किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड / विश्वविद्यालय से 01.08.2023 की स्थिति में कम स्नातक अथवा समकक्ष परीक्षा उतीर्ण होना आवश्यक है । विस्तृृत जानकारी के लिये विभागीय विज्ञापन का अवलोकन किया जा सकता है ।
Physical Standard Criteria
उपरोक्त पदों में आवेदन करने के लिये आपके पास निम्नानुसार शारीरिक योग्यता का होना आवश्यक है नहीं तो अयोग्य घोषित किया जा सकता है –
ऊंचाई –
- सामान्य/ पिछड़ा वर्ग (पुरूष) – 165 सेमी
- अत्यंत पिछड़ा वर्ग (पुरूष) – 160 सेमी
- अजा / अजजा (पुरूष) – 160 सेमी
- सभी वर्गों के महिला – 155 सेमी
सीना(केवल पुरूष)-
अनारक्षित (सामान्य/पिछड़ा वर्ग व अत्यंत पिछड़ा वर्ग)
बिना फुलाये – 81 सेमी
फुलाने पर – 86 सेमी
अनुसूचित जनजाति व अनुसूचित जाति
बिना फुलाये – 79 सेमी
फुलाने पर – 84 सेमी
वजन – सभी वर्गों के महलाओं के लिये न्यूनतम वजन 48 किलोग्राम होना आवश्यक है ।
Age Limit (As on 01/08/2023)
Bihar Sub Inspector Recruitment 2023 में जारी विज्ञापन में आवेदन करने के लिये आवेदक की न्यूनतम आयु 20 वर्ष तथा अधिकतम आयु 40 वर्ष होना आवश्यक है । आयु सीमा में छूट संबंधी जानकारी के लिये विभागीय विज्ञापन का अवलोकन किया जा सकता है ।
Bihar SI Vacancy 2023 Salary
Name of Post | Level | Scale of Pay |
Police Sub Inspector | Level-6 | 35,400/- |
Bihar Police SI Selection Process 2023
Bihar Sub Inspector Recruitment 2023 के पदों में उम्मीद्वारों का चयन निम्न चरणों के माध्यम से किया जायेगा –
- लिखित परीक्षा
- शारीरिक योग्यता परीक्षा
Bihar Sub Inspector Recruitment 2023 online apply Link
आवेदकों से अनुरोध है कि अगर आपको आवेदन करने के लिये आवेदन फॉर्म का लिंक नहीं मिल रहा है तो नीचे आवेदन फॉर्म का लिंक दिया गया है जहां से आप डायरेक्ट आवेदन फॉर्म तक पहुंच सकते हैं । विदित हो कि आवेदन फार्म का लिंक 05 October से 05 November 2023 तक सक्रिय रहेगा इसी बीच आपको आवेदन करना होगा ।
Online Form Links
People Also Ask
What is the last date to apply for SI in Bihar 2023?
बिहार पुलिस विभाग के पुलिस सब इंस्पेेेेक्टर के पदों में 05 नवंबर 2023 तक आवेदन किया जा सकता है ।
What is the selection process for Bihar SI Vacancy 2023?
Bihar Sub Inspector Recruitment 2023 के पदों में उम्मीद्वारों का चयन निम्न चरणों के माध्यम से किया जायेगा –
1. लिखित परीक्षा
2. शारीरिक योग्यता परीक्षा
What is the salary of SI in Bihar?
Level 6 Rs. 35,400/-
What is the training period of SI in Bihar?
Six or One Years
What is the salary of SI in Bihar Police 2023?
Level 6 Rs. 35,400/-
बिहार एसआई रिक्ति 2023 की अंतिम तिथि क्या है?
इन पदों में आप 05 अक्टूबर 2023 से 05 नवंबर 2023 तक आवेदन कर सकते हैं