CG Board 10th Supplementary Result 2023 – छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (Cgbse, Chhattisgarh Board of Secondary Education) ने कक्षा 10 वीं 2023 के पूरक परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है ऐसे सभी विद्यार्थी जो कक्षा 10 वीं केक पूरक परीक्षा दिये थे वे अपना परीक्षा परीणाम को आनलाईन माध्यम से देख सकते हैं और Pdf में डाउनलोड भी कर सकते हैं ।
हम नीेचे में इसी पेज में परीक्षा परिणाम डाउनलोड करने का लिंक दिये हैं जहां से आप डायरेक्ट अधिकारिक वेबसाईट में जाकर डाउनलोड कर सकेंगे ।
CG Board 10th Supplementary Result 2023 Highlights
परीक्षा आयोजित करने वाली संस्था | छ0ग0 माध्यमिक शिक्षा मंडल, रायपुर |
परीक्षा का नाम | कक्षा 10 वीं पूरक परीक्षा |
राज्य का नाम | छत्तीसगढ़ |
शैक्षणिक सत्र | 2022-2023 |
विभागीय वेबसाईट | https://cgbse.nic.in/ |
परीक्षा परीणाम जारी दिनांक | अगस्त 2023 |
What is CG Board 10th Supplementary Result 2023
आप सबको पता होगा कि जो विद्यार्थी मुख्य परीक्षा में पास होने से कुछ अंक या कुछ गिने चुने विषयों में कम अंक आये हो उन्हें परीक्षा में उतीर्ण होने के लिये अतिरिक्त मौका दिया जाता है जिससे कि वे परीक्षा में पास हो सके । ऐसे ही छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर ने भी परीक्षा का आयोजन किया था जिसकी परीक्षा का परीणाम जारी भी कर दिया है ।
How to Check CG Board 10th Supplementary Result 2023
आपको अपना परीक्षा परिणाम को चेक करने के लिये आपको निम्न तरीके से डाउनलोड कर सकते हैं जो निम्नानुसार हैं –
- सबसे पहले आपको विभागीय वेबसाईट https://cgbse.nic.in/ में जाना होगा ।
- अब आपको होम पेज में परीक्षा परिणाम – हायर सेकेंडरी पूरक परीक्षा 2023 के आप्शन को ढूंढ़ना होगा और क्लिक करना होगा ।
- इसके बाद आपको रोल नम्बर इंटर करने का विकल्प दिखायी देगा जहां पे आपको रोल नम्बर और केप्चा कोड डालना होगा और Submit बटन में क्लिक करना होगा ।
- अब आपके सामने आपका रिजल्ट दिखायी देगा जिसे आप डाउनलोड भी कर सकते हैं ।
Note-
In our Job Portal website naukaribajar.in, we publish every type of Job exam, admit card, result and model answer of competition exam every day.
To visit the NauKariBaJar.Com website, search by typing www.naukaribajar.in in the Google search bar and beware of other similar websites.