Dhamtari Court Bharti 2023 – जिला एवं सत्र न्यायालय जिला धमतरी छ.ग. ने न्यायालय के रिक्त पदों की भर्ती के लिये 12/07/2023 को विज्ञापन जारी किया है जिसमें स्टेनोटायपिस्ट, स्टेनोग्राफर एवं सहायक ग्रेड-3 समेत कुल 19 पदों की भर्ती केक लिये जारी किया गया है । ऐसे सभी इच्छुक एवं योग्य उम्मीद्वार जो इन पदों में भर्ती हेतु योग्यता रखते हों वे 26/07/2023 तक निर्धारित प्रारूप में अपना आवेदन कर सकते हैं ।
Dhamtari Court Bharti 2023 में आवेदन करने संबंधी सभी जानकारी जैसे कि आवेदन प्रक्रिया, शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा, आवेदन शुल्क एवं वेतनमाना संबंधी सभी जानकारी इसी पोस्ट में नीचे दी जा रही है । आपसे अनुरोध है कि आप विभागीय विज्ञापन का अवलोकन पहले करें उसके बाद अपने योग्यता के अनुसार आवेदन करना सुनिश्चित करें ।
जिला एवं सत्र न्यायालय जिला धमतरी छ.गमें भर्ती के लिये 12/07/2023 को विज्ञापन जारी किया गया है जिसमें आवेदन आप 12/07/2023 से 26/07/2023 तक कर सकते हैं और नौकरी पाने का सुनहरा अवसर आपका हो सकता है ।
Dhamtari Court Bharti 2023 Brief Information
विभाग का नाम | जिला एवं सत्र न्यायालय जिला धमतरी, छत्तीगसढ़ |
पदों के नाम | स्टेनोटायपिस्ट, स्टेनोग्राफर एवं सहायक ग्रेड-3 |
कुल पदों की संख्या | 19 पद |
विज्ञापन जारी होने की तिथि | 12/0/2023 |
आवेदन करने की अंतिम तिथि | 26/07/2023 |
इन्हें भीे देखें –
- RRC WR Group D Recruitment 2024 I 10th Pass & Graduate Pass Job
- Malkangiri GRS Recruitment 2024 | Apply for 80+ Gram Rozgar Sewak Post
- NIT Ragpur Assistant Professor Recruitment 2024 Apply for 64 Posts
- IGMC Shimla Senior Resident Vacancy 2024 Apply for 69 Vacancies
- AIIMS Rajkot Recruitment 2024 Notification Out for 41 Vacancies
Dhamtari Court Bharti 2023 के रिक्तियों की जानकारी
पदों के नाम | अनुसूचित जाति | अनुसूचित जनजाति | अन्य पिछड़ा वर्ग | अनारक्षित | कुल पद |
स्टेनोग्राफर (अंगेजी) | – | 01 | – | – | 01 |
स्टेनोटायपिस्ट (हिंदी) | – | 01 | 01 | – | 02 |
सहायक ग्रेड -3 | 01 | 05 | 01 | 09 | 16 |
शैक्षणिक योग्यता
स्टेनोग्राफर (अंग्रेजी)-
- किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से अनारक्षित वर्ग के लिये 45 प्रतिशत एवं आरक्षित वर्ग के लिये 40 प्रतिशत अंको के साथ स्नातक उतीर्ण ।
- छत्तीसगढ़ या मध्यप्रदेश शीघ्रलेखन तथा मुद्रलेखन बोर्ड या शासन द्वारा मान्यता प्राप्त अन्य समकक्ष बोर्ड से हिंदी शीघ्रलेखन परीक्षा उतीर्ण ।
- डिप्लोमा इन कम्प्यूटर एप्लीकेशन (डीसीए) के साथ एमएसवर्ड तथा इंटरनेट का न्यूनतम कम्प्यूटर ज्ञान ।
- अभ्यर्थी की कम्प्यूटर में हिंदी टायपिंग की गति 5000 की डिप्रेशन प्रति घंटा होनी चाहीए।
स्टेनोटायपिस्ट (हिंदी)
- किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से अनारक्षित वर्ग के लिये 45 प्रतिशत एवं आरक्षित वर्ग के लिये 40 प्रतिशत अंको के साथ स्नातक उतीर्ण ।
- छत्तीसगढ़ या मध्यप्रदेश शीघ्रलेखन तथा मुद्रलेखन बोर्ड या शासन द्वारा मान्यता प्राप्त अन्य समकक्ष बोर्ड से हिंदी शीघ्रलेखन परीक्षा उतीर्ण ।
- डिप्लोमा इन कम्प्यूटर एप्लीकेशन (डीसीए) के साथ एमएसवर्ड तथा इंटरनेट का न्यूनतम कम्प्यूटर ज्ञान ।
- अभ्यर्थी की कम्प्यूटर में हिंदी टायपिंग की गति 5000 की डिप्रेशन प्रति घंटा होनी चाहीए ।
सहायक ग्रेड-3
- किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से अनारक्षित वर्ग के लिये 45 प्रतिशत एवं आरक्षित वर्ग के लिये 40 प्रतिशत अंको के साथ स्नातक उतीर्ण ।
- डिप्लोमा इन कम्प्यूटर एप्लीकेशन (डीसीए) के साथ एमएसवर्ड तथा इंटरनेट का न्यूनतम कम्प्यूटर ज्ञान ।
- अभ्यर्थी की कम्प्यूटर में हिंदी टायपिंग की गति 5000 की डिप्रेशन प्रति घंटा होनी चाहीए ।
वेतनमान
क्रमांक | पदों के नाम | वेतनमान / पे स्केल |
01 | स्टेनोग्राफर (अंग्रेजी) | वेतन मेट्रिक्स लेवल -7 रू. 28700-91300/- |
02 | स्टेनोटायपिस्ट (हिंदी) | वेतन मेट्रिक्स लेवल – 4 रू 19500-19500-62000/- |
03 | सहायक ग्रेड-3 | वेतन मेट्रिक्स लेवल – 4 रू 19500-19500-62000/- |
महत्वपूर्ण तिथियां
विज्ञापन के साथ साथ कुछ महत्वपूर्ण तिथियों के बारें में जानकारी साझा की है जो निम्नानुसार हैं परंतु किसी – किसी स्थिति में तिथियों में बदलाव किया जा सकता है इसलिये आवेदकों से निवदन है कि वे नियमित अधिकारिक वेबसाईट का अवलोकन करते रहें ।
- विज्ञापन जारी होने की तिथि – 23/06/ 2023
- आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि – 23/06/2023
- आवेदन करने की अंतिम तिथि – 31/07/2023
आवेदन शुल्क / परीक्षा शुल्क
- आवेदन शुल्क / परीक्षा शुल्क
- अनुसूचित जनजाति – 00
- अनुसूचित जाति – 00
- अन्य पिछड़ा वर्ग – 00
- अनारक्षित वर्ग – 00
- आवेदन शुल्क का भुगतान नेट बैंकिग / डेबिट कार्ड / क्रेडिट कार्ड / यूपीआई के माध्यम से जो भी आपके पास उपलब्ध हो के द्वारा किया जा सकता है ।
आयु सीमा
Dhamtari Court Bharti 2023 के उपरोक्त पदों में आवेदकों के लिये आयु सीमा के निर्धारण निम्नानुसार किया गया है –
- न्यूनतम आयु – 18 वर्ष
- अधिकतम आयु – 30 वर्ष
- आयु की गणना 01.01.2023 के अनुसार की जायेगी ।
- शासन के द्वारा दी जाने वाली आयु सीमा में छूट संबंधी जानकारी के लिये विभागीय विज्ञापन का अवलोकन किया जा सकता है विज्ञापन का लिंक नीचे दिया गया है ।
आवश्यक दस्तावेज
Dhamtari Court Bharti 2023 में आवेदन करने वाले आवेदक कृपया ध्यान दें आवेदन करने से पहले यह सुनिश्चित कर लें कि आवेदन करते समय जो दस्तावेज जरूरी है वे उपलब्ध रहें ताकि आवेदन करते समय किसी प्रकार की परेशानी न हों । आवेदन करते समय आवेदक अपने पास निम्न दस्तावेजों को अपने पास रखें –
- आधार कार्ड
- रंगीन पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ ( हॉल ही का )
- सक्रिय मोबाइल नंबर
- वैध ईमेल आईडी
- 10 वी की अंकसूची ( जन्म तिथि सत्यापन हेतु )
- उच्च योग्यताएँ स्नातक / स्नातकोत्तर / डिप्लोमा / डिग्री प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र (सक्षम अधिकारी द्वारा जारी)
- मूल निवास प्रमाण पत्र (सक्षम अधिकारी द्वारा जारी)
- अगर उम्मीदवार विकलांग है तो, विकलांगता प्रमाण पत्र
- अनुभव प्रमाण पत्र यदि हो तो।
आवेदन की प्रक्रिया
उपरोक्त पदों में केवल स्पीड पोस्ट / पंजीकृत डाक के माध्यम से आवेदन किया जा सकता है । अन्य कोई भी माध्यम स्वीकार नहीं किया जायेगा । आवेदकाें को सलाह दी जाती है कि वे अंतिम तिथि के पूर्व जिला एवं सत्र न्यायालय धमतरी (छ.ग.) के पते में आवेदन भेजें ।
महत्वपूर्ण लिंक्स
विभागीय विज्ञापन | आवेदन फार्म |
विभागीय वेबसाईट | नौकरी बाज़ार |
व्हाट्स्एप ग्रुप से जुडें | टेलीग्राम चैनल से जुड़ें |
Dhamtari Court Bharti 2023 के बारे में अक्सर पूछे जाने वाले सवाल एवं जवाब
Que- Dhamtari Court Bharti 2023 के विज्ञापन में कितना पोस्ट है
Ans – 19 पद ।
Que- Dhamtari Court द्वारा जारी विज्ञापन में आवेदन करने की तिथि क्या है
Ans – Dhamtari Court मेंआवेदन करने की तिथि 12/07/2023 से 26/07/2023 तक है ।
Que- Dhamtari Court के वेकेंसी की सैलरी कितना है
Ans- 19500 से 91300
Que- Dhamtari Court में आवेदन करने के लिये आयु सीमा
Ans- 01.01.2023 के अनुसार 18 से 30 वर्ष के बीच आयु होनी चाहिए ।
Que- क्या धमतरी जिला वाले ही आवेदन करेंगे
Ans- नहीं । Dhamtari Court के विज्ञापन में छत्तीसगढ़ के सभी जिले के उम्मीद्वार भी आवेदन कर सकेंगे ।
Que- क्या इस विज्ञापन में सीधी भर्ती होगी
Ans -जी हां सीधी भर्ती प्रक्रिया है जिसमें से 3 साल परिवीक्षा अवधि होगी ।