Cg Post Matric Scholarship 2021-22– कार्यालय आयुक्त, आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास छ.ग. ने वर्ष 2021 -22 में अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के लिये आनलाइन पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति (कक्षा 12 वीं एवं उच्चतर) हेतु वर्ष 2021 -22 में अध्ययनरत नियमित छात्र/छात्राओं से छात्रवृत्ति के लिये आनलाइन आवेदन आमंत्रित किया है ऐसे सभी छात्र/छात्राएं जो आवेदन करने के लिये योग्य हैं वे अंतिम तिथि के पूर्व अपना आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं ।
Cg Post Matric Scholarship 2021-22, CG Scholarship 2021
CG Scholarship 2021 में ऐसे अनुसूचित जाति , अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थी आवेदन कर सकते हैं जो निम्नलिखित शासकीय / अशासकीय संस्थाओं में अध्ययनरत हैं वे निम्न हैं –
- सभी शासकीय एवं अशासकीय महाविद्यालय / विश्वविद्यालय
- इंजीनियरिंग कालेज
- मेडिकल कालेज
- नर्सिंग कालेज
- पॉलिटेक्निक एवं समस्त आईटीआई
छात्र / छात्राओं को Cg Post Matric Scholarship 2021-22 में आवेदन करने के लिये नीचे दिये गये तिथियों को ध्यान में रखकर सावधानीपूर्वक अपना आवेदन करना होगा जो निम्नानुसार है –
- आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि- 01.11.2021
- आवेदन करने की अंतिम तिथि -30.11.2021
- ड्राफ्ट प्रपोजल लॉक करने हेतु तिथि- 01.11.2021 से 10.12.2021 तक
- Section Order Lock करने हेतु तिथि – 01.11.2021 से 20.12.2021 तक
- Disburse शासकीय / अशासकीय – 25.12.2021 तक
आनलाइन फार्म | यहां क्लिक करें |
विज्ञप्ति डाउनलोड | यहां क्लिक करें |
अधिकारिक वेबसाईट | Trible I Scholarship |
नौकरी बाजार के लिये | यहां क्लिक करें |
निर्धारित तिथियों के पश्चात् शिक्षा सत्र 2021- 2022 की पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति हेतु आवेदन स्वीकृत नहीं किये जाएंगे एवं Draft Proposal Lock, Section Order Lock, अथवा Disburse करने के अवसर भी प्रदान नहीं किया जायेग । उपरोक्त तिथियों में आवेदन पूरा होने की स्थिति में विद्यार्थी छात्रवृत्ति का लाभ लेने से वंचित हो सकते हैं।
नोट –
आवेदकों से अनुरोध है कि आवेदन करने से पहले सभी जानकारी को अच्छी तरह से जांच लें और विभागीय विज्ञापन के साथ सभी सूचनाओं का मिलान करें, उसके बाद ही अपनी क्षमता के अनुसार आवेदन करें और अपने दोस्तों के साथ साझा करें। ताकि दूसरों को भी बेहतर रोजगार मिल सके। Chhattisgarh Naukari Alert की जानकारी के लिए Naukaribajar साइट पर रोज जाएं।