CSPDCL Latest Recruitment 2021 -छत्तीसगढ़ स्टेट पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड में अप्रेन्टिक्स (Apprentice)के विभिन्न पदों पर (1वर्षीय अप्रेन्टिसशिप) भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित किया गया है ।पदों में भर्ती के लिये विभाग के योग्य एवं इच्छुक उम्मीद्वारों से ऑफलाइन आवेदन आमंत्रित किया है । जो भी उम्मीद्वार इन पदों में आवेदन करने के इच्छुक हों वे अंतिम तिथि के पूर्व विभाग में अपना आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं ।
विज्ञायापित पदों में आवेदन करने संबंधी सभी जानकारी जैसे कि शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा, चयन प्रक्रिया, वेतनमान एवं आवेदन शुल्क से संबंधित सभी जानकारी इसी पोस्ट में नीचे दी गई आवेदक आवेदन करने के पूर्व एक बार जरूर अवलोकन करें । उसके बाद ही अपनी योग्यता के अनुसार आवेदन करें।
CG Naukari Alert 2021 से संबंधित प्रकार की जानकारी रिजल्ट, प्रवेश पत्र नौकरियों / वैकेंसी की जानकारी प्रतिदिन प्रकाशित की जाती है । ऐसी ही जानकारी के लिये प्रतिदिन www.Naukaribajar.in में विजिट करें। अन्य एक समान वेबसाइटों से बचें और Search Bar में www.NaukariBajar.in लिख कर ही सर्च करें।
CSPDCL Latest Recruitment 2021
Chhattisgarh State Power Distribution Company Limited
भर्ती करने वाले संस्था का नाम | छत्तीसगढ़ स्टेट पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड |
पदों के नाम | विभिन्न पद |
कुल पदों की संख्या | 111 |
आवेदन करने की तिथि | 30/09/2021 से 30/10/2021तक |
आवेदन का माध्यम | आफलाइन ,डाक |
पोस्ट अपडेट | 21/10/2021 |
महत्वपूर्ण तिथियां–
- आवेदन की आरंभिक तिथि – -30-09-2021
- आवेदन करने की अंतिम तिथि – 30-10-2021
- पोस्ट अपडेट दिनांक-21/10/2021
विज्ञापित पदों का विवरण
ग्रेजुएट अप्रेन्टिस–
क्र. | विषय (संकाय) | शिक्षु की संख्या |
1 | Electrical/EEE | 43 |
2 | Civil | 03 |
3 | Computer science | 01 |
4 | Information and technology | 01 |
डिप्लोमा अप्रेन्टिस–
क्र. | विषय (संकाय) | शिक्षु की संख्या |
1 | Electrical/EEE | 58 |
2 | Electronic/ECE/ET&T/EIE | 01 |
3 | Civil | 02 |
4 | Computer science | 01 |
5 | Information technology | 01 |
शैक्षणिक योग्यता–
- ग्रेजुएट अप्रेन्टिस–
मान्यता प्राप्त संस्था /विश्वविद्यालय से संबंधित संकाय में इंजिनियरिंग /टेक्नालॉजी में स्नातक।
राज्य के तकनीक बोर्ड से मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित संकाय में डिप्लोमा।
आयु सीमा –
- CSPDCL Apprentice Recruitment 2021- के द्वारा विज्ञापित पदों में आवेदन करने के लिये आयु सीमा न्यूतम 18 वर्ष एवं अधिकतम 30 वर्ष होना अनिवार्य है।
- आयु सीमा में छूट संबंधी जानकारी के लिये विभागीय विज्ञापन का अवलोकन करें ।
वेतनमान–
विज्ञापित पदों में चयनित होने वाले आवेदकों का प्रतिमाह वेतन निम्नानुसार है।-
- ग्रेजुएट अप्रेन्टिस– 9000 प्रतिमाह
- डिप्लोमा अप्रेन्टिस– 8000प्रतिमाह
आवेदन कैसे करे–
- CSPDCL Latest Recruitment 2021 के अंतर्गत जारी पदों मे आवेदन डाक या स्पीड पोस्ट के माध्यम से ही कर सकते हैं ।अन्य किसी भी माध्यम से किया गया आवेदन स्वीकार नहीं किया जावेगा।
- आवेदन पत्र प्रारूप में प्रमाण पत्रों की छाया प्रति सहित निम्न पते पर जमा करें-
“मुख्य अभियंता प्रशिक्षण अनुसंधान एवं विज्ञान
छत्तीसगढ़ स्टेट पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड,
कोटा रोड गुढ़ियारी, रामपुर 492009 (छत्तीसगढ़)”
CSPDCL Latest Recruitment 2021
चयन प्रक्रिया–
उम्मीदवारों का चयन ग्रेजुएट अप्रेन्टिस हेतु स्नातक परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर तथा टेक्निशियन अप्रेन्टिस हेतु डिप्लोमा में प्राप्त अंकों के आधार पर व्यवसायिक प्रमाण पत्र में प्राप्त अंकों के मेरिट के आधार पर किया जावेगा।
Application Form |
Click Here |
Download Notification |
Click Here |
official website | |
Know About |
नोट:
राज्य सरकार एवं केंद्र सरकार तथा प्राइवेट कम्पनियों के द्वारा जारी सभी प्रकार के नौकरियों के बारे में प्रतिदिन प्रकाशित की जाती है। आप सबसे निवेदन है कि प्रतिदिन वेबसाईट में विजिट करें । और Google Search में www.Naukaribajar.in लिख कर ही सर्च करें । और फेक खबरों से सावधान रहें।
आवेदकों से अनुरोध है कि आवेदन करने से पहले सभी जानकारी को अच्छी तरह से जांच लें और विभागीय विज्ञापन के साथ सभी सूचनाओं का मिलान करें, उसके बाद ही अपनी क्षमता के अनुसार आवेदन करें और अपने दोस्तों के साथ साझा करें। ताकि दूसरों को भी बेहतर रोजगार मिल सके। Chhattisgarh Naukari Alert की जानकारी के लिए www.Naukaribajar.in साइट पर रोज जाएं।