Latest CG Baster Fighter Recruitment Form 2021– छ.ग. पुलिस विभाग के अंतर्गत पुलिस विभाग ने बस्तर फाइटर के नाम से नयी बल बटालियन का गठन किया है । जिसके पदों में भर्ती के लिये विभाग ने बस्तर के योग्य एवं इच्छुक उम्मीद्वारों से ऑफलाइन आवेदन आमंत्रित किया है । जो भी उम्मीद्वार इन पदों में आवेदन करने के इच्छुक हों वे अंतिम तिथि के पूर्व विभाग में अपना आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं ।
विज्ञायापित पदों में आवेदन करने संबंधी सभी जानकारी जैसे कि शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा, चयन प्रक्रिया, वेतनमान एवं आवेदन शुल्क से संबंधित सभी जानकारी इसी पोसट में नीचे दी गई आवेदक आवेदन करने के पूर्व एक बार जरूर अवलोकन करें । उसके बाद ही अपनी योग्यता के अनुसार आवेदन करें।
CG Naukari Alert 2021 से संबंधित प्रकार की जानकारी रिजल्ट, प्रवेश पत्र नौकरियों / वैकेंसी की जानकारी प्रतिदिन प्रकाशित की जाती है । ऐसी ही जानकारी के लिये प्रतिदिन www.Naukaribajar.in में विजिट करें। अन्य एक समान वेबसाइटों से बचें और Search Bar में www.NaukariBajar.in लिख कर ही सर्च करें।
Latest CG Baster Fighter Recruitment Form 2021
छ.ग. पुलिस विभाग
संगठन का नाम | पुलिस विभाग, छत्तीसगढ़ |
पदों के नाम | बस्तर फाइटर |
कुल पदों की संख्या | 2100 पद |
आवेदन करने की अंमित तिथि | 12 नवम्बर 2021 |
आवेदन का माध्यम | आफलाइन / डाक |
पोस्ट अपडेट | 19-10-2021 |
महत्वपूर्ण तिथियां-
- आवेदन की आरंभिक तिथि – 19-10-2021
- आवेदन करने की अंतिम तिथि – 12-11-2021
- शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि –12-11-2021
- शारीरिक दक्षता परीक्षा – 22-11-2021 से 30-11-2021 तक
- लिखित परीक्षा की तिथि – 12-12-2021 (प्रात: 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक ।
- साक्षात्कार आयोजित होने की तिथि -05-01-2022 से 10-01-2022 तक
विज्ञापित पदों का विवरण – Latest CG Baster Fighter Recruitment Form 2021
जिले का नाम | अनारक्षित | अपिव | अजा | अजजा | कुल पद | आवेदन जमा करने का स्थान |
कोडागांव | 36 | 42 | 12 | 210 | 300 | कार्या. पुलिस अधीक्षक, कोंडागांव |
बीजापुर | 15 | 42 | 18 | 225 | 300 | कार्या. पुलिस अधीक्षक, बीजापुर |
सुकमा | 21 | 21 | 06 | 252 | 300 | कार्या. पुलिस अधीक्षक, सुकमा |
नारायणपुर | 33 | 42 | 12 | 213 | 300 | कार्या. पुलिस अधीक्षक, नारयणपुर |
कांकेर | 78 | 42 | 12 | 168 | 300 | कार्या. पुलिस अधीक्षक, कांकेर |
दंतेवाड़ा | 18 | 42 | 12 | 228 | 300 | कार्या. पुलिस अधीक्षक, दंतेवाड़ा |
बस्तर | 63 | 42 | 06 | 189 | 300 | कार्या. पुलिस अधीक्षक, बस्तर |
शैक्षणिक योग्यता –
- छत्तीसगढ़ / मध्यप्रदेश स्थित किसी भी विद्यालय से कक्षा 10 वीं की परीक्षा उतीर्ण होना अनिवार्य है । (अनुसूचित जनजाति वर्ग के अभ्यर्थी कक्षा 5 वीं उतीर्ण भी पात्र होंगे ।
- नक्शल प्रभावित एवं राहत शिविरों में निवास करने वाले सभी वर्ग के अभ्यर्थी पात्र होंगे ।
- आवेदन पत्र के साथ शैक्षणिक योग्यता की प्रमाण पत्र अवश्य संलग्न करें ।
शारीरिक योग्यता –
Latest CG Baster Fighter Recruitment Form 2021 में आवेदन करने वाले आवेदकों के पास निम्नलिखित शारीरिक अर्हता होना आवश्यक है –
- उंचाई –
- 163 सेमी या अधिक ( अना./ अपिव / अजा के पुरूष अभ्यथियों के लिये )
- 150 सेमी या अधिक (अनुसूचित जनजाति वर्ग के पुरूष वर्ग )
- 153 सेमी या अधिक ( अना./ अपिव / अजा के महिला अभ्यथियों के लिये )
- 148 सेमी या अधिक (अनुसूचित जनजाति वर्ग के पुरूष वर्ग )
- सीना –
- अना./ अपिव / अजा के पुरूष अभ्यथियों के लिये- बिना फुलाये 79 सेमी।
- अनुसूचित जन जाति वर्ग – बिना फुलाये 74 सेमी ।
- अना./ अपिव / अजा के पुरूष अभ्यथियों के लिये- फुलाने पर 84 सेमी।
- अनुसूचित जन जाति वर्ग – फुलाने पर 79 सेमी ।
- सभी वर्ग के महिला अभ्यर्थी इस अर्हता से मुक्त होंगी
आयु सीमा –
CG Baster Fighter Recruitment Form 2021 के द्वारा विज्ञापित पदों में आवेदन करने के लिये आयु सीमा निम्नानुसार निर्धारित किया गया है –
- अनारक्षित वर्ग – 18 से 28 वर्ष
- अनुसूचित जन जाति / अपिव / अनुसूचित जाति – 18 से 28 वर्ष
- अनुसूचित जन जाति / अपिव / अनुसूचित जाति वर्ग के अभ्यर्थियों के लिये अधिकतम आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट प्रदान की जाएगी ।
वेतनमान –
विज्ञापित पदों में चयनित होने वाले आवेदकों का प्रतिमाह लेवल -4 के अनुसार वेतन देय होगा जो कि निम्नानुसार है –
- 25,000/- प्रतिमाह एवं शासन के द्वारा दी जाने वाली वेतन भत्ते भी देय होंगे ।
- वेतनमान से संबंधित अधिक जानकारी के लिये विभागीय विज्ञापन का अवलोकन अवश्य करें ।
आवेदन शुल्क –
वर्ग का नाम | आवेदन शुल्क |
अनारक्षित | निरंक |
अनुसूचित जाति | निरंक |
अनुसूचित जन जाति | निरंक |
अन्य पिछड़ा वर्ग | निरंक |
आवेदन शुल्क के बारें में सटीक जानकारी के लिये विभागीय विज्ञापन का अवलोकन किया जा सकता है –
शारीरिक दक्षता हेतु कार्यक्रम का निर्धारण –
आवेदन कैसे करें –
Latest CG Baster Fighter Recruitment Form 2021 के अंतर्गत जारी बस्तर फाइटर के पदों में आवेदन संबंधित जिले के कार्यालय पुलिस अधीक्षक, बस्तर / कोडागांव / नारायुणपुर/ कांकेर / दंतेवाड़ा / सुकमा / बीजापुर में सीधे उपस्थित होकर किया जा सकता है अथवा जो उम्मीद्वार डाक के माध्यम से करना चाहते हैं वे पंजीकृत डाक से भी आवेदन कर सकते हैं ।
महत्वपूर्ण लिंक्स
आवेदन फॉर्म | यहां क्लिक करें |
विज्ञापन डाउनलोड | बस्तर । कोंडागांव । कांकेर । बीजापुर । सुकमा । दंतेवाड़ा । नारायणपुर |
अधिकारिक वेबसाईट | यहां क्लिक करें |
अधिक नौकरियां | यहां क्लिक करें |
नोट: राज्य सरकार एवं केंद्र सरकार तथा प्राइवेट कम्पनियों के द्वारा जारी सभी प्रकार के नौकरियों के बारे में प्रतिदिन प्रकाशित की जाती है। आप सबसे निवेदन है कि प्रतिदिन वेबसाईट में विजिट करें । और Google Search में www.Naukaribajar.in लिख कर ही सर्च करें । और फेक खबरों से सावधान रहें।
आवेदकों से अनुरोध है कि आवेदन करने से पहले सभी जानकारी को अच्छी तरह से जांच लें और विभागीय विज्ञापन के साथ सभी सूचनाओं का मिलान करें, उसके बाद ही अपनी क्षमता के अनुसार आवेदन करें और अपने दोस्तों के साथ साझा करें। ताकि दूसरों को भी बेहतर रोजगार मिल सके। Chhattisgarh Naukari Alert की जानकारी के लिए www.Naukaribajar.in साइट पर रोज जाएं।