Uttrakhand Forest Guard Online Form 2021: उत्‍तराखंड वन विभाग में फारेस्‍ट गार्ड भर्ती 2021, 9 सितम्‍बर 2021 तक करें आवेदन

Join WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Uttrakhand Forest Guard Online Form 2021– उत्तराखंड अधीनस्थ लोक सेवा आयोग द्वारा वन विभाग के अंतर्गत समूह ‘ग’ के वन आरक्षी 894  पदों की पूर्ती के लिये अर्हताधारी उम्‍मीद्वारों से आनलाइन आवेदन आमंत्रित किया गया है । इस विज्ञापन के अंतर्गत विभाग में कुल  894 पदों में भर्ती किया जाना है । आवेदकों से निवेदन है कि वे वन आरक्षी पद में अंतिम तिथि के पूर्व ही आवेदन करें ।

विज्ञापित पदों में आवेदन करने संबंधी सभी जानकारी जैसे कि शैक्षणिक योग्‍यता, आयु सीमा, चयन प्रक्रिया, वेतनमान एवं आवेदन शुल्‍क से संबंधित सभी जानकारी इसी पोस्‍ट में नीचे दी गई आवेदक आवेदन करने के पूर्व एक बार जरूर अवलोकन करें । उसके बाद ही अपनी योग्‍यता के अनुसार आवेदन करें।

Get Cg Govt. Jobs 2021 से संबंधित सभी प्रकार की जानकारी रिजल्‍ट, प्रवेश पत्र, नौकरियों / वैकेंसी की जानकारी प्रतिदिन प्रकाशित की जाती है । ऐसी ही जानकारी के लिये प्रतिदिन www.Naukaribajar.in में विजिट करें। अन्‍य एक समान वेबसाइटों से बचें और Search Bar में www.Naukaribajar.in लिख कर ही सर्च करें।

उत्तराखंड अधीनस्थ लोक सेवा आयोग

Uttrakhand Forest Guard Online Form 2021

WWW.NAUKARIBAJAR.IN

पद‌ का नामवन आरक्षी (फारेस्‍ट गार्ड)
पदों की संख्या894 पद
विज्ञापन प्रकाशित ‌होने‌‌ की तिथि19-08-2021
आनलाइन की प्रारंभिक तिथि24 अगस्त 2021
आनलाइन की अंतिम तिथि7 अक्टूबर 2021
आवेदन करने का माध्य आनलाइनआनलाइन
परीक्षा शुल्क जमा करने अंतिम तिथि9 अक्टूबर 2021
रिक्त पदों की संख्या
क्रं.पद का नामअ.जा.अ.ज.जा.अ.पि.व.आ.क.व.सामान्ययोग
1वन आरक्षी1643412694473894
शैक्षणिक योग्यता (Educational qualification)-

किसी भी मान्यता प्राप्त संस्था /बोर्ड /विश्‍वद्यालय से इन्टरमीडिएट अथवा समकक्ष स्तर की  परीक्षा उतीर्ण होना आवश्‍यक है ।

आयु सीमा (Age Limit)-

वन आरक्षी Uttrakhand Forest Guard Online Form 2021 में आवेदन करने के लिये आवेदक की आयु सीमा निम्‍नानुसार होनी चाहिए –

न्‍यूनतम आयु – 18 वर्ष

अधिकतम आयु – 26 वर्ष

समय-समय पर दी जाने वाली शासन द्वारा छूट के बारें में जानने के लिये विभागीय विज्ञापन का अवलोकन करें ।

वेतनमान (Pay scale salary)

चयनित उम्‍मीद्वारों को प्रतिमाह 21,700/- से 69,100/- वेतनमान प्रदान किया जाएगा ।

अधिक जानकारी के लिये विभागीय विज्ञापन का अवलोकन करें । विज्ञापन का डाउनलोड लिंक नीचे दी गई है –

आवेदन शुल्क (Application fees)-

1.एसटी/एससी – 150/-

2.ओबीसी – 300/-

3.अनारक्षित –300/-

आवेदन शूल्‍क का भुगतान नेट बैंकिंग/डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड एवं जो भी सुविधा उपलब्‍ध हो के द्वारा भुगतान किया जा सकता है ।

आवेदन शुल्‍क से संबंधित सटीक जानकारी के लिये विभागीय विज्ञापन का अवलोकन किया जा सकता है ।

चयन प्रक्रिया (Selection Process)-

वन आरक्षी Uttrakhand Forest Guard Online Form 2021  में जारी विज्ञापन के पदों में लिखित परीक्षा, एवं ‌शाररिक दक्षता में प्राप्‍त अंको एवं साक्षात्‍कार के आधार पर ही आवेदको का चयन किया जाएगा ।

 आवेदन कैसे करें (How To Apply)-

 उपरोक्‍त पदों में आनलाइन माध्‍यम से ही आवेदन किया जा सकता है । अन्‍य किसी भी माध्‍यम से किया गया आवेदन स्‍वीकार नहीं किया जाएगा । अत: आवेदकों से निवेदन है कि वे अंतिम तिथि के पूर्व आनलाइन आवेदन सबमिट करें ।

Important Links

Apply Online Click Here
Download NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here
Know MoreClick Here

Note-आवेदकों से अनुरोध है कि आवेदन करने से पहले सभी जानकारी को अच्छी तरह से जांच लें और विभागीय विज्ञापन के साथ सभी सूचनाओं का मिलान करें, उसके बाद ही अपनी क्षमता के अनुसार आवेदन करें और अपने दोस्तों के साथ साझा करें। ताकि दूसरों को भी बेहतर रोजगार मिल सके। Chhattisgarh Naukari Alert की जानकारी के लिए www.Naukaribajar.in साइट पर रोज जाएं।

Share Post
Join WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *