You are currently viewing Indian Air Force X-Y Group Recruitment 2021 Apply Online: भारतीय वायु सेना में X-Y ग्रुप की भर्ती

Indian Air Force X-Y Group Recruitment 2021 Apply Online: भारतीय वायु सेना में X-Y ग्रुप की भर्ती

Join WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Indian Air Force X-Y Group Recruitment 2021 Apply Online: Indian Ariforce के अंतर्गत ग्रुप की भर्ती के लिये वायु सेना ने विभिन्‍न पदों में भर्ती के लिये भारतीय युवाओं से आनलाइन आवेदन आमंत्रित किया है, जो भी उम्‍मीद्वार भारतीय वायु सेना में नौकरी करना चाहते हैं तथा आवश्‍यक योग्‍यता रखते हों वे अंतिम तिथि के पूर्व अपना आवेदन प्रस्‍तुत कर सकते हैं ।

विज्ञापित पदों में आवेदन करने संबंधी सभी जानकारी जैसे कि शैक्षणिक योग्‍यता, आयु सीमा, चयन प्रक्रिया, वेतनमान एवं आवेदन शुल्‍क से संबंधित सभी जानकारी इसी पोसट में नीचे दी गई आवेदक आवेदन करने के पूर्व एक बार जरूर अवलोकन करें । उसके बाद ही अपनी योग्‍यता के अनुसार आवेदन करें।

 CG Naukari Alert 2021 से संबंधित प्रकार की जानकारी रिजल्‍ट, प्रवेश पत्र नौकरियों/वैकेंसी की जानकारी प्रतिदिन प्रकाशित की जाती है । ऐसी ही जानकारी के लिये प्रतिदिन www.Naukaribajar.in में विजिट करें। अन्‍य एक समान वेबसाइटों से बचें और Search Bar में www.NaukariBajar.in लिख कर ही सर्च करें।

Indian Air Force X-Y Group Recruitment 2021 Apply Online

विभाग का नामभारतीय वायु सेना
पदों के नामAir Force X Y Group
कुल पद90 संभावित
आवेदन करने की तिथि22/01/2021 से 07/02/2021
आवेदन का माध्‍यमआनलाइन

Educational Qualification:

X Group (Technical)-

  • किसी भी मान्‍यता प्राप्‍त संस्‍थान से 10+2 की परीक्षा गणित, भौतिकी एवं अंग्रेजी विषय के साथ न्‍यूनतम 50% अंको के साथ उतीर्ण होना आवश्‍यक है ।
  • या 50% अंको के साथ तीन वर्षीय पॉलिटेक्निक डिप्‍लोमा उतीर्ण होना आवश्‍यक है।

Y Group-

  • किसी भी मान्‍यता प्राप्‍त संस्‍थान से 10+2 की परीक्षा अंग्रेजी विषय के साथ न्‍यूनतम 50% अंको के साथ उतीर्ण होना आवश्‍यक है ।
  • या 2 वर्षीय वोकेशनल कोर्स 50% अंको के साथ उतीर्ण होना चाहीए ।
  • अधिक जानकारी के लिये विभागीय विज्ञापन का अवलोकन करें ।

Important Dates:

  • आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि: 22-01-2021
  • आवेदन की अंतिम तिथि: 07/02/2021
  • शुल्‍क भुगतान की अंतिम तिथि: 07/02/2021
  • परीक्षा तिथि: 18-22 अप्रैल 2021

Latest Post

Application Fee:

  • General (सामान्‍य): 250/-
  • OBC (अ.पि.व.) 250/-
  • ST/SC/Female (अ.ज.जा./अ.जा./महिला) 250/-.
  • आवेदन शुल्‍क का भुगतान आनलाइन माध्‍यम जैसे कि नेटबैंकिंग /डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड के माध्‍यम से किया जा सकता है ।

Age Limit:

Indian Air Force X-Y Group Recruitment 2021 Apply Online में आवेदन करने के लिये आवेदकों की आयु निम्‍नानुसार निर्धारित की गई है –

  • उपरोक्‍त पदों में आवेदन करने के लिये आवेदक की आयु या जन्‍म 16-01-2021 से 29-12-2004 के बीच होनी चाहिए।
  • अधिक जानकारी के लिये विभागीय विज्ञापन का अवलोकन करें।

Physically Eligibility:

  • उंचाई -152.5 सेमी
  • सीना- फुलाने पर 5 सेमी
  • वजन-न्‍यूनतम-55 किग्रा

आवेदकों से निवेदन है कि आवेदन करने के पूर्व विभागीय विज्ञापन का अवलोकन ध्‍यान पूर्वक करें उसके बाद ही आवेदन करें

Important Links

Apply I Download I Syllabus

Note:

आवेदकों से अनुरोध है कि आवेदन करने से पहले सभी जानकारी को अच्छी तरह से जांच लें और विभागीय विज्ञापन के साथ सभी सूचनाओं का मिलान करें, उसके बाद ही अपनी क्षमता के अनुसार आवेदन करें और अपने दोस्तों के साथ साझा करें। ताकि दूसरों को भी बेहतर रोजगार मिल सके। Chhattisgarh Naukari Alert की जानकारी के लिए www.Naukaribajar.in साइट पर रोज जाएं।

नोट: राज्‍य सरकार एवं केंद्र सरकार तथा प्राइवेट कम्‍पनियों के द्वारा जारी सभी प्रकार के नौकरियों के बारे में प्रतिदिन प्रकाशित की जाती है। आप सबसे निवेदन है कि प्रतिदिन वेबसाईट में विजिट करें । और Google Search में www.Naukaribajar.in लिख कर ही सर्च करें । और फेक खबरों से सवाधान रहें।

Share Post
Join WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Beer Singh

Hello Friends. I am going to give job news, it is my job to analyze all types of government jobs and give you complete information. We do not give false assurance to anyone to get a job or we only provide news of jobs to you.

Leave a Reply