Income tax Department Jobs 2020 Offline Form: भारतीय आयकर विभाग में विभिन्‍न पदों में भर्ती, अंतिम तिथि 2 फरवरी 2020

Join WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

 

Income tax Department Jobs 2020 Offline Form– भारतीय आयकर विभाग (Income Tax Department) में रिक्‍त विभिन्‍न पदों कर सहायक, आयकर निरिक्षक एवं आशुलिपिक ग्रेड-2 (Tax assistant, Income tax inspector, Stenographer grade-2) के रिक्‍त 08 पदों में भर्ती के लिये Income Tax Department India ने योग्‍य एवं इच्‍छुक उम्‍मीद्वारों से ऑफलाइन आवेदन आमत्रित किया है । ऐसे सभी उम्‍मीद्वार जो विज्ञापित पदों में आवेदन करना चाहते हैं एवं निर्धारित योग्‍यता रखते हों वे अंतिम तिथि के पूर्व विभाग में अपना आवेदन प्रस्‍तुत कर सकते हैं ।

आवेदन करने संबंधी सभी जानकारी जैसे कि शैक्षणिक योग्‍यता, आयु सीमा, वेतनमान एवं चयन प्रक्रिया आदि के बारें में इसी पेज में नीचे दी जा रही है, आवेदन करने के इच्‍छुक उम्मीद्वार विभागीय विज्ञापन का अवलोकन करने के पश्‍चात ही आवेदन करें ।

Free Naukari Alert एवं Naukari Bajar से संबंधित जानकारियों के लिये प्रतिदिन www.naukaribajar.in में विजिट करें एवं Google Search बार में www.Naukaribajar.in लिखकर ही सर्च करें और दूसरे एक समान वेबसाइटों से बचें ।

Income tax Department Jobs 2020 Offline Form

Short Notification Income Tax Jobs-

विभाग का नाम Income Tax Department of India
पद का नाम Tax Assistant, Income Tax Inspector, Stenographer GR-2
कुल रिक्‍त पद 08 पद
आवेदन की तिथि 12/12/2020  to 02/02/2020
आवेदन का माध्‍यम ऑफलाइन मोड /स्‍पीड पोस्‍ट  

Category Wise Vacancy Details Total – 08 Post

Post Name Total Post ST SC OBC UR
Tax Assistant 06 0 0 03 03
Income Tax Inspector 01 0 0 01 01
Stenographer GR-2 01 0 01 01 0

See More:

Important Dates:

  • आवेदन की प्रारंभिक तिथि: 12 दिसम्‍बर 2020
  • आवेदन की अंतिम तिथि: 02 फरवरी 2021
  • शुल्‍क भुगतान की अंतिम तिथि : 02 फरवरी 2021

Educational Qualification:

 आयकर निरीक्षक-

  • किसी भी मान्‍यता प्राप्‍त संस्‍थान /विश्‍वविद्यालय से स्‍नातक डिग्री /उपाधि उतीर्ण होना आश्‍यक है।
  • अधिक जानकारी के लिये विभागीय विज्ञापन का अवलोकन कर सकते हैं ।

आयकर सहायक-

  • किसी भी मान्‍यता प्राप्‍त संस्‍थान /विश्‍वविद्यालय से स्‍नातक डिग्री /उपाधि उतीर्ण होना आश्‍यक है।
  • 8000 की डिप्रेशन प्रतिघंटा की डेटा प्रविष्टि गति होना आवश्‍यक है ।
  • अधिक जानकारी के लिये विभागीय विज्ञापन का अवलोकन कर सकते हैं ।

आशुलिपिक ग्रेड-2-

  • किसी भी मान्‍यता प्राप्‍त संस्‍थान /विश्‍वविद्यालय से कम से कम 12 वीं उतीर्ण होना आवश्‍यक है ।
  • श्रुति लेखन – 10 मिनट तक 80 शब्‍द प्रति मिनट की गति
  • प्रतिलेखन – 50 शब्‍द प्रतिमिनट (अंग्रेजी या 65 शब्‍द प्रति मिनट (हिंदी) केवल कम्‍प्‍यूटर में ।

Salary / Pay Scale:

Post Name Salary / Pay Scale
आयकर निरीक्षक 7 वें वेतनमान लेवल 7 के अनुसार मूल वेतन रू. 44900/- प्रतिमाह
कर सहायक 7 वें वेतनमान लेवल 4 के अनुसार मूल वेतन रू. 25500- प्रतिमाह
आशुलिपिक ग्रेड-2 7 वें वेतनमान लेवल 4 के अनुसार मूल वेतन रू. 25500- प्रतिमाह
चयनित उम्‍मीद्वारों को प्रतिमाह उपरोक्‍तानुसार वेतन प्रदान किया जाएगा ।

 

Age Limit:

Income tax Department Jobs 2020 Offline Form अधिसूचना में आवेदन करने हेतु आवेदक की आयु निम्‍नानुसार निर्धारित की गई है तथा आयु की गणना विज्ञापन जारी होने की तिथि से किया जाएगा –

आयकर निरीक्षकों हेतु-

  • न्‍युनतम आयु सीमा: 18 वर्ष
  • अधिकतम आयु सीमा: 30 वर्ष
  • आयु सीमा में छूट संबंधी जानकारी के विभागीय अधिसूचना का अवलोकन किया जा सकता है ।

आयकर सहायक/स्‍टेनोग्राफर ग्रेड-2 हेतु-

  • न्‍युनतम आयु सीमा: 18 वर्ष
  • अधिकतम आयु सीमा: 27 वर्ष
  • आयु सीमा में छूट संबंधी जानकारी के विभागीय अधिसूचना का अवलोकन किया जा सकता है ।

Application / Exam Fee:

  • सामान्‍य वर्ग: 00/-
  • अन्‍य पिछड़ा वर्ग: 00/-
  • अनुसूचित जाति: 00/-
  • अनुसूचित जन जाति: 00/-
  • आवेदन /परीक्षा शुल्‍क का भुगतान Net Banking /Debit Card/ Credit Card/ E challan एवं जो भी माध्‍यम उपलब्‍ध हो के द्वारा शुल्‍क का भुगतान किया जा सकता है ।

Application Process:

Income tax Department Jobs 2020 Offline Form इच्‍छुक अभ्‍यर्थी दिनांक 02.02.2021 तक कार्यालयीन समय में स्‍पीड पोस्‍ट /पंजीकृत डाक के द्वारा आवेदन किया जा सकता है।

Selection Process:

विज्ञापित पदों में चयन के लिये छ.ग. लोक सेवा आयोग के द्वारा लिखित परीक्षा / साक्षात्‍कार एवं जो भी लागू हो तथा प्रदर्शन के आधार पर अभ्‍यर्थियों का खचयन किया जाएगा ।

Important Links

Apply Online Click Here
Download Notification Click Here
Official Notification Click Here

Note:

आवेदकों से अनुरोध है कि आवेदन करने से पहले सभी जानकारी को अच्छी तरह से जांच लें और विभागीय विज्ञापन के साथ सभी सूचनाओं का मिलान करें, उसके बाद ही अपनी क्षमता के अनुसार आवेदन करें और अपने दोस्तों के साथ साझा करें। ताकि दूसरों को भी बेहतर रोजगार मिल सके। Chhattisgarh Naukari Alert की जानकारी के लिए www.Naukaribajar.in साइट पर रोज जाएं।

नोट: राज्‍य सरकार एवं केंद्र सरकार तथा प्राइवेट कम्‍पनियों के द्वारा जारी सभी प्रकार के नौकरियों के बारे में प्रतिदिन प्रकाशित की जाती है। आप सबसे निवेदन है कि प्रतिदिन वेबसाईट में विजिट करें । और Google Search में www.Naukaribajar.in लिख कर ही सर्च करें । और फेक खबरों से सवाधान रहें।

Share Post
Join WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

About The Author

Hello Friends. I am going to give job news, it is my job to analyze all types of government jobs and give you complete information. We do not give false assurance to anyone to get a job or we only provide news of jobs to you.

More From Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *