AIIMS Raipur Junior Resident Recruitment 2020: अखिल भारतीय आयर्विज्ञान संस्‍थान रायपुर में जूनियर रेसीडेंट के 50 पदों में भर्ती, 18/11/2020 तक आवेदन करें।

Join WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

AIIMS Raipur Junior Resident Recruitment 2020: AIIMS Raipur में जूनियर रेसिडेंट के 50 पदों में भर्ती के लिये योग्‍य उम्‍मीद्वारों आवेदन आमंत्रित किया गया है। वे सभी उम्‍मीद्वार जो उपरोक्‍त पदों में आवेदन करने के इच्‍छुक हैं वे अंतिम तिथि के पूर्व आवेदन कर सकते हैं । AIIMS Raipur Junior Resident Recruitment 2020 में आवेदन करने संबंधी सभी जानकारियां जैसे कि शैक्षणिक योग्‍यता, आयु सीमा, वेतनमान एवं चयन प्रक्रिया के बारें में जानने के लिये विभागीय विज्ञापन का अवलोकन कर सकते हैं तथा संक्षिप्‍त जानकारी इसी पोस्‍ट में नीचे दी जा रही है । या @ aiimsraipur.edu.in से भी डाउनलोड कर सकते हैं।

Chhattisgarh Latest Naukari Alert  से संबंधित प्रकार की जानकारी रिजल्‍ट, प्रवेश पत्र नौकरियों/वैकेंसी की जानकारी प्रतिदिन प्रकाशित की जाती है । ऐसी ही जानकारी के लिये प्रतिदिन www.Naukaribajar.in में विजिट करें।

AIIMS Raipur Junior Resident Recruitment 2020

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्‍थान, रायपुर

AIIMS Raipur Junior Resident Recruitment 2020

 विज्ञापन की संक्षिप् जानकारी

महत्वपूर्ण तिथियां/Important Dates:
  • विज्ञापन जारी होने की तिथि: 05/11/2020
  • आवेदन की प्रारंभिक तिथि: 18/11/2020
  • अंतिम तिथि: 18/11/2020
  • आवेदन शुल्‍क भुगतान की अंतिम तिथि: 18/11/2020

इन्‍हें भी देखें- 10 वीं पास नौकरियॉं 

विज्ञापित पदों की जानकारी:

  • जूनियर रेसिडेंट – 50 पद

 रिक् पदों की जानकारी एवं शैक्षणिक योग्यता:

जूनियर रेसिडेंट – 50:

अ. उम्मीदवारों को एमबीबीएस उत्तीर्ण होना चाहिए (इंटर्नशिप पूरा) या एमसीआई द्वारा मान्यता प्राप्त समकक्ष डिग्री।

ब. केवल वे अभ्यर्थी जिन्होंने एमबीबीएस (इंटर्नशिप सहित) उत्तीर्ण किया है इससे पहले 03 साल जूनियर रेजिडेंसी में अनुभव

स. यदि उपरोक्‍त पद में चयन होता है तो पहले DMC / DDC / MCI / राज्य पंजीकरण अनिवार्य है।

घ। जो लोग कहीं और जूनियर रेजीडेंसी में शामिल हुए थे और जिनकी सेवाएं थीं अनधिकृत अनुपस्थिति या किसी अन्य अनुशासनिक कारणों से जूनियर रेसिडेंट के पद को समाप्त किया गया हो अयोग्य माना जाएगा, भले ही वे योग्य हैं।

इन्‍हें भी देखें- 12वीं पास नौकि‍रियॉं

इन्हें भी देखें:

आवेदन शुल्/Application Fee:
  • अनारक्षित : 1000/-
  • अ.पि.व.: 1000/-
  • अनु.जा./अनु.ज.जा.: 800/-
  • आवेदन शुल्‍क का भुगतान अनलाइन माध्‍यम /ऑफलाईन माध्‍यम से किया जा सकता है डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड या चालान /डी.डी के माध्‍यम से किया जा सकता है ।
  • आवेदन शुल्‍क का भुगतान “AIIMS Raipur” के नाम से बनाकर किया जा सकता है।
आयु सीमा/Age Limit:
  • AIIMS Raipur Junior Resident Recruitment 2020 में आवेदन करने के लिये आवेदक की आयु 21 से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए ।
  • आयु सीमा में छूट संबंधी जानकारी के लिये विभागीय विज्ञापन का अवलोकन करें।
आवेदन कैसे करें/How to Apply:

AIIMS Raipur Junior Resident Recruitment 2020 में Walk in Interview के माध्‍यम से आवेदन किया जा सकता है1 वाल्‍क इन इंटरव्‍यू 18 नवम्‍बर 2020 को । अन्‍य किसी भी माध्‍यम से किया गया आवेदन स्‍वीकार नहीं किया जा सकता ।

वाल्‍क इन इंटरव्‍यू की जानकारी:

इंटरव्‍यू दिनांक: 18/11/2020

रिपोर्टिंग समय: प्रात: 09:30 से 10:00 बजे तक

इंटरव्‍यू स्‍थान: Committee Room, 1st Floor, Medical College Building, Gate No. 5, AIIMS Raipur, Tatibandh, G.E. Road, Raipur (C.G.) – 492099.

 

Important Links

Join WhatsApp 

Like FB Page

Join Instagram 

Application Form

Click Here

Notification Download

Click Here

Official Website

Click Here

Note:

आवेदकों से अनुरोध है कि आवेदन करने से पहले सभी जानकारी को अच्छी तरह से जांच लें और विभागीय विज्ञापन के साथ सभी सूचनाओं का मिलान करें, उसके बाद ही अपनी क्षमता के अनुसार आवेदन करें और अपने दोस्तों के साथ साझा करें। ताकि दूसरों को भी बेहतर रोजगार मिल सके। Chhattisgarh Naukari Alert की जानकारी के लिए www.Naukaribajar.in साइट पर रोज जाएं।

Share Post
Join WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *