SSC CHSL Various Post Recruitment 2020: कर्मचारी चयन आयोग ने विभिन्न रिक्त पदों की भर्ती के लिये इच्छुक उम्मीद्वारों से आनलाइन आवेदन आमंत्रित किया गया है । वे उम्मीद्वार जो उपरोक्त पदों में आवेदन करने के योग्य हों वे अंतिम तिथि के पूर्व आपना आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं । आवेदन करने संबंधी सभी जानकारियां जैसे कि शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा, वेतनमान एवं चयन प्रक्रिया के बारें में जानने के लिये विभागीय विज्ञापन का अवलोकन कर सकते हैं तथा संक्षिप्त जानकारी इसी पोस्ट में नीचे दी जा रही है ।
SSC CHSL Various Post Recruitment 2020
कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी)
विज्ञापन की संक्षिप्त जानकारी
महत्वपूर्ण तिथियां/Important Dates:
- आवेदन की आरंभिक तिथि: 6 नवम्बर 2020
- अंतिम तिथि: 15 दिसम्बर 2020
- आवेदन शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि: 17 दिसम्बर 2020
- आनलाइन परीक्षा (पेपर-I) तिथि: 12 से 27 अप्रैल 2021
इन्हें भी देखें- 12वीं पास नौकिरियॉं I 10 वीं पास नौकरियॉं
विज्ञापित पदों की जानकारी
रिक्त पदों की जानकारी एवं शैक्षणिक योग्यता:
1.Lower Division Clerk/JSA:
शैक्षणिक योग्यता: किसी भी मान्यता प्राप्त संस्था/बोर्ड से कम से कम कक्षा 10+2 की परीक्षा उतीर्ण होना आवश्यक है ।
आयु सीमा: आवेदक की आयु 18 से 27 वर्ष के बीच होनी चाहिए ।
वेतनमान: पे लेवल -2 रू. 19,900 – 63,200/-प्रतिमाह
2.Postal Assistant /Sorting Assistant:
शैक्षणिक योग्यता: किसी भी मान्यता प्राप्त संस्था/बोर्ड से कम से कम कक्षा 10+2 की परीक्षा उतीर्ण होना आवश्यक है ।
आयु सीमा: आवेदक की आयु 18 से 27 वर्ष के बीच होनी चाहिए ।
वेतनमान: पे लेवल -4 रू. 25,500 – 81,100/-प्रतिमाह
- Data Entry Operator (DEO):
शैक्षणिक योग्यता: किसी भी मान्यता प्राप्त संस्था/बोर्ड से कम से कम कक्षा 10+2 की परीक्षा उतीर्ण होना आवश्यक है । एवं कम्प्यूटर संबंधी डिप्लोमा ।
आयु सीमा: आवेदक की आयु 18 से 27 वर्ष के बीच होनी चाहिए ।
वेतनमान: पे लेवल -4 रू. 25,500 – 81,100/- प्रतिमाह
- Data Entry Operator Grade-A:
शैक्षणिक योग्यता: किसी भी मान्यता प्राप्त संस्था/बोर्ड से कम से कम कक्षा 10+2 की परीक्षा उतीर्ण होना आवश्यक है एवं कम्प्यूटर संबंधी डिप्लोमा।
आयु सीमा: आवेदक की आयु 18 से 27 वर्ष के बीच होनी चाहिए ।
वेतनमान: पे लेवल -4 रू. 25,500 – 81,100/- प्रतिमाह
इन्हें भी देखें:
- CG PHE Vibhag Various 19 Post Recruitment 2020: छ.ग. लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग विभिन्न पदों की भर्ती 2020
- Sugar Factory (Shakkar Karkhana) Balod Recruitment 2020: शक्कर कारखाना बालोद छ.ग. में चीफ इंजीनियर एवं विभिन्न पदों पर भर्ती (वाल्क इन इंटरव्यू)
- CG Forest Department Recruitment 2020: छ.ग. फारेस्ट विभाग में 06 विभिन्न पदों पर भर्ती, 9 नवम्बर 2020 तक करें आवदेन
- MPPEB MP Vyapam ADO Recruitment 2020 (Agriculture Department Jobs): 863 कृषि विस्तार अधिकारी भर्ती 2020, आवेदन की अंतिम तिथि 24 नवम्बर 2020
आवेदन शुल्क/Application Fee:
- सामान्य : 100/-
- अ.पि.व.: 100/-
- अनु.जा./अनु.ज.जा.: 00/-
- आवेदन शुल्क का भुगतान अनलाइन माध्यम /ऑफलाईन माध्यम से किया जा सकता है डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड या चालान /डी.डी के माध्यम से किया जा सकता है ।
आयु सीमा/Age Limit:
अभ्यर्थी की आयु 18 वर्ष से 27 वर्ष के बीच होनी चाहिए । आयु सीमा में शासन द्वारा दी जाने वाली छूट के बारे में विस्तृत जानकारी के लिये विभागीय विज्ञापन का अवलोकन किया जा सकता है ।
आवेदन कैसे करें/How to Apply:
SSC CHSL Various Post Recruitment 2020 में केवल आनलाइन आवेदन किया जा सकता है आवेदन 15 दिसम्बर 2020 तक किया जा सकता है । अन्य किसी भी माध्यम से किया गया आवेदन स्वीकार नहीं किया जा सकता ।
Join WhatsApp Group |
Like FB Page |
Join Instagram Channel |
|
Application Form |
Click Here |
||
Notification Download |
Click Here |
||
Official Website |
Click Here |
Note:
आवेदकों से अनुरोध है कि आवेदन करने से पहले सभी जानकारी को अच्छी तरह से जांच लें और विभागीय विज्ञापन के साथ सभी सूचनाओं का मिलान करें, उसके बाद ही अपनी क्षमता के अनुसार आवेदन करें और अपने दोस्तों के साथ साझा करें। ताकि दूसरों को भी बेहतर रोजगार मिल सके। Sarkari Result & Sarkari Naukari Bajar Jobs की जानकारी के लिए www.Naukaribajar.in साइट पर रोज जाएं।
Thank you for giving information…..
Thanks For Interest